Prime Minister Narendra Modi said that the National Education Policy is going to lay the foundations of 21st century India, he said in the NEP Conclave that when the nursery child will also read about the new technology, it will be easier to prepare for the future. Education policy had not changed for many decades, so sheepskin was being encouraged in the society. There was a competition to make a doctor-engineer-lawyer. Now the youth will be able to pursue creative ideas, now not only studies but working culture has been developed.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत की नींव तैयार करने वाली है, उन्होंने NEP कॉन्क्लेव में कहा कि आज जब नर्सरी का बच्चा भी नई तकनीक के बारे में पढ़ेगा, तो उसे भविष्य की तैयारी करने में आसानी मिलेगी. कई दशकों से शिक्षा नीति में बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए समाज में भेड़चाल को प्रोत्साहन मिल रहा था. कभी डॉक्टर-इंजीनियर-वकील बनाने की होड़ लगी हुई थी. अब युवा क्रिएटिव विचारों को आगे बढ़ा सकेगा, अब सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि वर्किंग कल्चर को डेवलेप किया गया है.
#NEPConclave2020 #PMModi #oneindiahindi